उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्नल साहब के महंगे जूते गायब, कानून-व्यवस्था छोड़ खोजने में जुटी पुलिस

नैनीताल जिले की हल्द्वानी पुलिस इन दिनों एक कर्नल के जूते की तलाश में जुटी हुई है. इसके लिए हल्द्वानी पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है. ताकि उन्हें चोर का कोई सुराग मिल सके.

shoe theft
कर्नल के जूते हुए चोरी

By

Published : Aug 12, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 10:23 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड के नैनीताल जिले में चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. हल्द्वानी कोतवाली पुलिस रिटायर्ड कर्नल के चोरी हुए जूतों की तलाश में जुट गई है. पुलिस जूता चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है. इतना ही नहीं, जूता चोर रिटायर्ड कर्नल के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुए हैं.

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश कर रही है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि आस्था विहार पनचक्की चौराहा निवासी रिटायर्ड कर्नल पीसी जोशी के घर से बीते 6 अगस्त को कूड़ा बीनने वाले ने जूते चोरी कर लिए थे.

पढ़ें- लक्सर लूटकांड के चार आरोपी गिरफ्तार, तीन अन्य की तलाश जारी

जूते चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. रिटायर्ड कर्नल पीसी जोशी के मुताबिक कूड़ा बीनते हुए एक चोर अचानक घर का गेट खोल बरामदे में रखे जूते चोरी करके ले गया. रिटायर्ड कर्नल जोशी ने जूतों की कीमत 10,199 रुपये बताई है. कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जूता चोर की तलाश कर रही है.

Last Updated : Aug 12, 2021, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details