हल्द्वानी:मुखानी थाना पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाले एक गिरोह का पर्दाफश किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास 53 हजार रुपए, चार मोबाइल और स्कॉर्पियो बरामद हुई है.
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए मुखानी थाना प्रभारी कविंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि आईपीएल मैच के दृष्टिगत सट्टे लगाने का काम हो रहा था. जिसके लिए एक गिरोह काम कर रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरके टेंट हाउस रोड पुलिया के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-रुड़की में ढाई लाख की फेक करेंसी बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से ₹53000 नगद, आईपीएल सट्टा की पर्ची और 4 मोबाइल बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम धीरेंद्र कुमार निवासी लालकुआं, पूरन सिंह निवासी चांदनी चौक हल्द्वानी और अमित गुप्ता निवासी मुखानी है.
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि आईपीएल मैच के दृष्टिगत सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस और एसओजी की टीम सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.