हल्द्वानी: टीपी नगर थाना क्षेत्र में एलएलबी के छात्र से मारपीट और लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई बुलेट और मोबाइल भी बरामद किया है. यही नहीं आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट का वीडियो बनाया था. पुलिस ने जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया उसे भी जब्त कर लिया है.
Accused Arrested: एलएलबी के छात्र से मारपीट और लूटपाट करने वाले तीन छात्र गिरफ्तार, घटना का बनाया था वीडियो - आरोपियों को अरेस्ट
पुलिस ने युवक के साथ मारपीट और लूटपाट करने वाले आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी बना लिया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
पुलिस खंगाल रही आरोपियों का आपराधिक इतिहास:पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि हल्द्वानी के बद्रीपुरा निवासी एलएलबी के छात्र गौरव पांडे ने पुलिस को शिकायत की थी कि तीन लोगों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उसकी बुलेट और मोबाइल छीन लिया है. जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो मामला सही पाया गया. पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ में लूटी हुई बुलेट और मोबाइल बरामद कर लिया है. पुलिस द्वारा तीनों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
पढ़ें-Haldwani Crime: पहले दोस्त को पिलाई खूब शराब, फिर सिर पर लाठी से वार कर की हत्या
आरोपियों को था मोबाइल चुराने का शक:पूछताछ में पता चला कि मारपीट करने वाले युवकों को शक था कि एलएलबी के छात्र गौरव ने उनके बीच के एक छात्र का मोबाइल चुराया है. हालांकि मोबाइल चुराए जाने जैसे कोई भी आरोप सत्य नहीं पाए गए. वहीं मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तेजी के साथ कार्रवाई की और विराट कपकोटी, आराध्य रावत, अभय ढैला तीनों हल्द्वानी निवासियों को पकड़ लिया.तीनों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई.