हल्द्वानी:काठगोदाम थाना क्षेत्र के चांदमारी निवासी होटल कारोबारी अमित कुमार हत्याकांड मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अमित की हत्या को उसके पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने अंजाम दिया है. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.
बता दें 24 दिसंबर को अमित कुमार की घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आज पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि अमित के पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही हत्या की इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि अमित का पड़ोस के रहने वाले हत्या आरोपी हरीश पंत की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. अमित उसे अश्लील मैसेज भेजता था. जिससे हरीश पंत नाराज चल रहा था. उसने इसे लेकर पत्नी और अमित को कई बार समझाया. मगर फिर भी दोनों अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे.