उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग के चलते हुई अमित कुमार की हत्या, पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा - हल्द्वानी अमित हत्याकांड

पुलिस वे अमित हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पड़ोस के रहने वाले हरीश पंत ने अमित की हत्या की थी. बताया जा रहा है कि अमित का हरीश की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

haldwani-police-has-revealed-the-amit-murder-case
पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Jan 3, 2021, 4:00 PM IST

हल्द्वानी:काठगोदाम थाना क्षेत्र के चांदमारी निवासी होटल कारोबारी अमित कुमार हत्याकांड मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अमित की हत्या को उसके पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने अंजाम दिया है. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.

प्रेम प्रसंग के चलते हुई अमित कुमार की हत्या

बता दें 24 दिसंबर को अमित कुमार की घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आज पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि अमित के पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही हत्या की इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि अमित का पड़ोस के रहने वाले हत्या आरोपी हरीश पंत की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. अमित उसे अश्लील मैसेज भेजता था. जिससे हरीश पंत नाराज चल रहा था. उसने इसे लेकर पत्नी और अमित को कई बार समझाया. मगर फिर भी दोनों अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे.

ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

जिसके बाद उसने अमित को मारने का प्लान बनाया. 24 दिसंबर को होटल से घर वापसी के दौरान उसने गली में अमित को गोली मार दी.

ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते अमित कुमार की हत्या की गई है. एसपी सिटी ने बताया कि कई मामले में लोगों से पूछताछ और सर्विलांस के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक और तमंचे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details