उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बस में छीना था बेतालघाट की महिला का मंगलसूत्र, हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार - Haldwani police has arrested the crook in the case of mangalsutra theft

हल्द्वानी पुलिस ने महिला का मंगलसूत्र छीन कर भागने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इस बदमाश ने बेतालघाट की महिला का मंगलसूत्र झपट लिया था.

बस में महिला का मंगलसूत्र लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार
बस में महिला का मंगलसूत्र लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2021, 3:57 PM IST

हल्द्वानी: रोडवेज स्टेशन पर रोडवेज बस में सवार महिला का मंगलसूत्र छीनकर भागने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने मूल रूप से उत्तर प्रदेश के नगीना के रहने वाला अजय गिरि उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार किया गया है. प्रिंस इन दिनों हल्द्वानी में किराए पर आकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दो सितंबर को खड़ी बस में बैठी महिला मुन्नी देवी निवासी बेतालघाट के गले से मंगलसूत्र छीन कर युवक भाग गया था. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी कैमरे के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: हल्द्वानी में केजरीवाल के रोड शो में 'तिरंगे' के अपमान का आरोप, जांच के आदेश

वर्तमान समय में आरोपी हल्द्वानी के टीपी नगर में किराए पर रहता है. पूरे मामले में आरोपी के पास से छीना गया मंगलसूत्र भी बरामद हुआ है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. साथ ही आरोपी के खिलाफ धारा 392, 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details