उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बलवा मामले में पति-पत्नी सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तलवार और तमंचा बरामद - Haldwani police filed Case in Balwa case

हल्द्वानी पुलिस ने बलवा मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले में पुलिस आरोपियों द्वारा लहराए गए हथियार में से एक पिस्टल और तलवार जब्त कर लिया है. वहीं, हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 29, 2023, 9:56 PM IST

हल्द्वानी: भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुरा में मामूली विवाद में पति, पत्नी और पुत्र सहित पांच लोगों पर तमंचा और चाकू लहराने का आरोप है. मामले में पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी और उसके पुत्र सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने एक लाइसेंसी पिस्टल और तलवार भी जब्त किया है.

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया सोमवार रात गोविंदपुरा में दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष के लोगों के तलवार और तमंचा लहराया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. मामले में पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए आरोपी पति-पत्नी और पुत्र सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

कोतवाली प्रभारी ने बताया पूछताछ में पता चला है कि एक शराब तस्कर ने युवक को एक पेटी शराब उधार दी थी. वहीं, उधारी के पैसे मांगने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. जहां दोनों पक्षों के बीच बवाल होने पर तमंचे और तलवार लहराए गए थे. इस दौरान घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले का खुद ही संज्ञान लेते हुए 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें:सोने-चांदी चमकाने के नाम पर भोले भाले लोगों से करते थे ठगी, पुलिस ने शातिर को बिहार से दबोचा

मामले में पुलिस ने भोटिया पड़ाव गोविंदपुरा निवासी रविन्द्र सिंह, उनकी पत्नी जसवीर पाल कौर और पुत्र अमनजोत सिंह सहित दौलतपुर गौलापार निवासी करन संधू और तिकोनिया निवासी जगजीत सिंह के खिलाफ बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है. घटना में प्रयोग हुई एक पिस्टल और तलवार भी पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस पिस्टल का लाइसेंस रद्द करने की तैयारी की रही है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी ने बताया मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी. हल्द्वानी पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details