हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 29 अप्रैल को घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है. उसके पास से चोरी के लाखों के जेवरात समेत नकदी और सभी समान बरामद किया है. दिलशाद अहमद और अशहद खान निवासी चोरगलिया रोड ने थाना वनभूलपुरा में तहरीर देते हुए बताया कि 29 अप्रैल को अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर 12 हजार रुपये नकद, सोने और चांदी के आभूषण और तीन एन्ड्रायड मोबाइल चोरी कर लिये गये हैं.
पूरे मामले में वनभूलपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर की सूचना के आधार पर एक एक बाल अपचारी को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की. नाबालिग द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही गई. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग के पास से 3 सोने की अंगूठी, 01 सोने का गले का पेंडिल, 01 सोने की नाक की नथ, 02 सोने की कान की झुमकी 02 सोने की नाक की रिंग, 02 चांदी के बिछुए, 01 रिंग चांदी की, 3 मोबाइल सहित नकदी बरामद की है.