उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था SEX RACKET, तीन युवतियों समेत 8 गिरफ्तार - स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है. शुक्रवार को पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है.

sex racket
स्पा सेंटर

By

Published : Aug 27, 2021, 9:39 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 6:13 AM IST

हल्द्वानी:एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है, जहां पुलिस ने तीन युवतियों समेत पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. इसमें संचालक और मैनेजर भी शामिल है. ग्राहकों को व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर लड़कियों की बुकिंग कराई जाती थी.

दरअसल, पुलिस को स्पा लाइफ में देह व्यापार की सूचना मिली थी. इसके बाद एसपी सिटी जगदीश चंद्रा और सीओ शांतनु पाराशर के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की गई. जहां छापेमारी के दौरान युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले. साथ ही मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया.

स्पा सेंटर की आड़ देह व्यापार.

ये भी पढ़ेंःस्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 13 गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलता था. कस्टमर को व्हाट्सएप में फोटो भेजकर लड़कियों की बुकिंग कराई जाती थी. देह व्यापार में पकड़ी गई लड़कियां झारखंड और दिल्ली की रहने वाली है. जबकि साथ ही पकड़े गए युवक अमरोहा और हल्द्वानी के रहने वाले हैं.

गौर हो कि इससे पहले भी पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान न सिर्फ अनियमितताएं पकड़ी है, बल्कि पहले भी देह व्यापार का भंडाफोड़ कर चुकी है. एक बार फिर एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर पुलिस ने अपनी इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Last Updated : Aug 28, 2021, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details