हल्द्वानीःआत्महत्या रोकथाम दिवस के मौके पर शुक्रवार को हल्द्वानी में पुलिस, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से बनभूलपुरा क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाते हुए बढ़ते नशे के अलावा नशे के कारण होने वाली आत्महत्या को लेकर लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर नशा करने वाले युवाओं का ब्लड सैंपल भी लिया गया. साथ ही नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए हल्द्वानी के लोगों से शहर को नशा मुक्त करने में सहयोग की अपील की.
10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है, जिसके तहत पुलिस बढ़ते नशे को रोकने के अलावा युवाओं में बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाती है. हल्द्वानी पुलिस द्वारा नशा के खिलाफ के साथ ही आत्महत्या की रोकथाम के लिए युवाओं को जागरुक किया गया.