उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी पुलिस ने आत्महत्या रोकथाम दिवस पर लोगों को किया जागरूक - युवाओं को नशे के खिलाफ किया जागरूक

हल्द्वानी पुलिस ने आत्महत्या रोकथाम दिवस पर लोगों को जागरूक किया. पुलिस जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से बनभूलपुरा क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया.

Haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Sep 10, 2021, 8:39 PM IST

हल्द्वानीःआत्महत्या रोकथाम दिवस के मौके पर शुक्रवार को हल्द्वानी में पुलिस, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से बनभूलपुरा क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाते हुए बढ़ते नशे के अलावा नशे के कारण होने वाली आत्महत्या को लेकर लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर नशा करने वाले युवाओं का ब्लड सैंपल भी लिया गया. साथ ही नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए हल्द्वानी के लोगों से शहर को नशा मुक्त करने में सहयोग की अपील की.

10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है, जिसके तहत पुलिस बढ़ते नशे को रोकने के अलावा युवाओं में बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाती है. हल्द्वानी पुलिस द्वारा नशा के खिलाफ के साथ ही आत्महत्या की रोकथाम के लिए युवाओं को जागरुक किया गया.

ये भी पढ़ेंः अवैध हथियारों के जखीरे के साथ तस्कर गिरफ्तार, 7 देशी तमंचे बरामद

पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने बताया कि अशिक्षित लोगों को शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के प्रति जागरुक किया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनकी स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ नशे से होने वाले शारीरिक नुकसान के बारे में भी बताया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details