हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने ही घर से करीब सात लाखों रुपए की ज्वेलरी चोरी की और अपने फेसबुक प्रेमी को दे दी. मामले में महिला के मां ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया. जिसके जांच में हुए खुलासा के बाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि हल्द्वानी के आजाद नगर की लाइन नंबर 15 की रहने वाली मुन्नी बेगम ने 4 मई को अपने घर से चोरी हुए ज्वेलरी को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया. तहरीर में उसने बताया कि उसके घर में रखे करीब ₹7 लाख के जेवरात चोरी हो गए हैं. वहीं, मुन्नी बेगम ने शक जताया कि जेवरात उसकी तलाकशुदा बेटी रूमा नाज ने चुराए हैं.