हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में अवैध शराब का खेल खूब फल फूल रहा है. पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के बाद भी शराब तस्कर बेखौफ शराब के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इनोवा कार से 20 पेटी हरियाणा की शराब पकड़ी है. साथ ही पुलिस ने हरियाणा निवासी दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इनोवा कार पर अधिवक्ता लिखा हुआ था.
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम में चेकिंग अभियान के दौरान सुबह जेल रोड चौराह पर एक इनोवा गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली तो उसमें बैठे चालक और एक अन्य व्यक्ति भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर धर दबोचा, जहां कार की तलाशी ली गई तो कार के सीट के नीचे 20 पेटी अंग्रेजी हरियाणा ब्रांड के ऊंची कीमत की शराब रखी हुई थी.
पढ़ें-लक्सर चौहरे हत्याकांड का आरोपी याद हुसैन हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम