हल्द्वानी: नैनीताल जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन नार्को स्ट्राइक के तहत हल्द्वानी के बनभूलपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लाइन नंबर 18 निवासी सलमान को 49 नशीले इंजेक्शन और सिरिंज के साथ गिरफ्तार किया है तो वहीं, गांधीनगर स्थित एक स्मैक तस्कर सोनू सागर को पुलिस ने 9 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
बनभूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि नशे के कारोबार पिछले काफी दिनों से कर रहे हैं और इंजेक्शन और इसमें को उधम सिंह नगर से खरीद कर हल्द्वानी में सप्लाई करने का काम करते हैं.
हल्द्वानी पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, भेजा जेल
ऑपरेशन नार्को स्ट्राइक के तहत पुलिस ने दो नशा तस्करों के पास से नशीले इंजेक्शन और स्मैक बरामद की है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
हल्द्वानी पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा
वहीं, पकड़ा गया सलमान लोगों को इंजेक्शन के माध्यम से नशे का डोज भी देने का काम करता है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.