उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, भेजा जेल - Haldwani police arrested two drug peddlers

ऑपरेशन नार्को स्ट्राइक के तहत पुलिस ने दो नशा तस्करों के पास से नशीले इंजेक्शन और स्मैक बरामद की है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Haldwani police arrested two drug peddler
हल्द्वानी पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा

By

Published : Nov 28, 2021, 2:59 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन नार्को स्ट्राइक के तहत हल्द्वानी के बनभूलपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लाइन नंबर 18 निवासी सलमान को 49 नशीले इंजेक्शन और सिरिंज के साथ गिरफ्तार किया है तो वहीं, गांधीनगर स्थित एक स्मैक तस्कर सोनू सागर को पुलिस ने 9 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.

बनभूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि नशे के कारोबार पिछले काफी दिनों से कर रहे हैं और इंजेक्शन और इसमें को उधम सिंह नगर से खरीद कर हल्द्वानी में सप्लाई करने का काम करते हैं.

पढ़ें-यूपी टीईटी पेपर लीक: दोनों परीक्षाएं कैंसिल, अभ्यर्थियों को फ्री में परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएगी सरकार

वहीं, पकड़ा गया सलमान लोगों को इंजेक्शन के माध्यम से नशे का डोज भी देने का काम करता है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details