उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, 300 इंजेक्शन बरामद - हल्द्वानी समाचार

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने नशे का कोराबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में नशे का इंजेक्शन भी बरामद किये गए हैं.

etv bharat
नशे के इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Sep 18, 2020, 8:39 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 8:47 PM IST

हल्द्वानी : क्षेत्र के लालकुआं कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नशे के कारोबार करने वाले दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन सौ नशीले इंजेक्शन भी बरामद किये हैं. जिसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय बृजलाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बिन्दुखत्ता पुलिस चौकी अंतर्गत दो युवकों को रोककर तलाशी ली गई. इस दौरान उनके पास से दो अलग-अलग बैग में 150-150 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के डिब्बे बरामद किए गए. पूछताछ में युवकों ने बताया कि प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन को बहेड़ी से ला रहे हैं और लाल कुआं में सप्लाई दी जानी थी. पकड़े गए युवकों में एक बहेड़ी का रहने वाला हैं. जबकि, दूसरा युवक लालकुआं का है.

ये भी पढ़ें :गश्त पर निकले पर वन दरोगा से मारपीट, हालत गंभीर

चौकी प्रभारी संजय बृजलाल ने बताया कि आरोपियों से इंजेक्शन के कागजात मांगे गए तो वह नहीं दिखा पाए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Last Updated : Sep 18, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details