हल्द्वानी:31 मार्च को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के जवाहर नगर वार्ड नंबर 15 में सीता कश्यप की घर में चोरों ने दो स्मार्ट फोन चोरी हो गए थे. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पहले भी आपराधिक मामले में जेल जा चुके हैं.
थाना प्रभारी यूनुस खान ने बताया कि 31 मार्च को सीता कश्यप के घर से अज्ञात चोरों ने दो स्मार्ट मोबाइल फोन चोरी कर दिए थे. मामले में पुलिस ने वसीम और मोहसिन नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है.