उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बढ़ा शराब का कारोबार, 42 पेटी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - Liquor smuggling in Haldwani

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हल्द्वानी में इन दिनों शराब तस्करों की गतिविधि काफी बढ़ गई है. जिसको देखते हुए पुलिस लागातर तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. हल्द्वानी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 42 पेटी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Haldwani police arrested two accused with liquor
42 पेटी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 26, 2022, 5:39 PM IST

हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी बढ़ गई है. इसी के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 42 पेटी देसी और अंग्रेजी ब्रांड की शराब को बरामद हुई है.

कोतवाली प्रभारी चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर देर रात पुलिस ने तीन पानी बायपास रोड पर एक मकान से 15 पेटी अंग्रेजी शराब और 10 पेटी देसी शराब बरामद की. मौके से आरोपी गिरीश चंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर वह शराब की तस्करी करने में जुटा हुआ था.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: ऑटो से 15 पेटी अवैध शराब बरामद, चोरी की 16 बैट्रियों के साथ दो चोर भी चढ़े हत्थे

वहीं, दूसरा मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने एक मकान से 17 पेटी शराब बरामद किया है. साथी मौके से पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार को गिरफ्तार किया. जो शराब की सप्लाई कर रहा था.पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details