हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी बढ़ गई है. इसी के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 42 पेटी देसी और अंग्रेजी ब्रांड की शराब को बरामद हुई है.
कोतवाली प्रभारी चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर देर रात पुलिस ने तीन पानी बायपास रोड पर एक मकान से 15 पेटी अंग्रेजी शराब और 10 पेटी देसी शराब बरामद की. मौके से आरोपी गिरीश चंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर वह शराब की तस्करी करने में जुटा हुआ था.