उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी पुलिस ने बनभूलपुरा से स्मैक तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस इन तस्करों का कॉल डिटेल खंगाल कर नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

हल्द्वानी
हल्द्वानी दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 22, 2020, 10:30 PM IST

हल्द्वानी:बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक तस्करी मामले में गफूर बस्ती निवासी फिरोज पकिया और महबूब को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से करीब 4 ग्राम स्मैक बरामद किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों स्मैक तस्कर पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. पुलिस अब इन स्मैक तस्करों की हिस्ट्री खंगालेगी और इनके नेटवर्क को तलाश करेगी.

गौरतलब है कि पुलिस अभी तक तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज देती है. वहीं, तस्कर छूट कर आने के बाद फिर से नशे की तस्करी करने लगते हैं. ऐसे में पुलिस अब जेल से छूटे तस्करों की नेटवर्क को तलाशने का काम करेगी. पुलिस इन तस्करों की कॉल डिटेल भी निकाल रही है.

ये भी पढ़ें:रुद्रप्रयाग मोटरमार्ग पर पुश्ता धंसने से मकान के ऊपर गिरा ट्रक, चालक की मौत

थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दोनों आरोपियों के नेटवर्क की तलाश की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि किच्छा निवासी महबूब सलीम से माल खरीद कर हल्द्वानी लाता है और उसके बाद एजेंटों से बिक्री करवाता था. फिरोज पकिया भी एजेंट का काम करता है. इनके कॉल डिटेल से अन्य तस्करों तक पहुंचने का काम किया जाएगा.

गौरतलब है कि नैनीताल पुलिस ने जनवरी से अक्टूबर माह तक स्मैक तस्करी के 135 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 145 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, इस दौरान करीब 1 किलो 66 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details