हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास लैपटॉप, मोबाइल और नगदी से भरे बैग को उड़ाने वाले तीन टप्पेबाजों को बनभूलपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के पास से चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बनभूलपुरा थाना प्रभारी मोहम्मद आसिफ ने बताया कि 3 जनवरी को सितारगंज निवासी मोहित गोस्वामी का बैग हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के दुकान के पास से सामान लेते समय गायब हो गया था. पीड़ित के मुताबिक बैग में लैपटॉप, मोबाइल व नकदी थी.