उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी पुलिस ने तीन टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल - बनभूलपुरा पुलिस

बनभूलपुरा पुलिस हल्द्वानी रेलवे फाटक से तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से चोरी का बैग, लैपटॉप, मोबाइल और नकदी बरामद हुई है.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Jan 6, 2022, 8:22 PM IST

हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास लैपटॉप, मोबाइल और नगदी से भरे बैग को उड़ाने वाले तीन टप्पेबाजों को बनभूलपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के पास से चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

बनभूलपुरा थाना प्रभारी मोहम्मद आसिफ ने बताया कि 3 जनवरी को सितारगंज निवासी मोहित गोस्वामी का बैग हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के दुकान के पास से सामान लेते समय गायब हो गया था. पीड़ित के मुताबिक बैग में लैपटॉप, मोबाइल व नकदी थी.

ये भी पढ़ेंः SC और सेबी के फर्जी दस्तावेज के जरिए करोड़ों की भूमि ठिकाने लगाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर तीनों आरोपी अमीर खान, शादाब खान और सिराज अली को रेलवे फाटक से गिरफ्तार किया है. तीनों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद हुआ है. तीनों आरोपी हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details