उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला के गले से चेन लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार - Single Farm Colony, Halduchaud

हल्द्वानी पुलिस ने बुजुर्ग महिला से चेन लूटने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद की है.

Haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Aug 2, 2021, 10:02 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दुचौड़ में बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूटी थी. चेन लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. वहीं पुलिस ने घटना में शामिल तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है.

शनिवार को लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दुचौड़ के सिंगल फार्म कॉलोनी में बाइक सवार 3 बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूट ली थी. चेन लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तीनों बदमाशों को लालकुआं के वीआईपी गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है.

ये भी पढ़ेंः10 साल बाद कुख्यात अपराधी 'टमाटर' इस तरह हुआ अरेस्ट, जानें हत्या से गिरफ्तारी तक की पूरी कहानी

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने बताया कि लूट के दौरान तीनों आरोपियों ने कॉलोनी की रेकी की थी. हालांकि महिला से गले से लूटी गई चेन नकली थी. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना नाम गुड्डू पासवान पुत्र मोहन पासवान निवासी लालकुआं, विष्णु प्रसाद पासवान पुत्र राकेश व अनूप कुमार पुत्र नारायण कुमार निवासी थाना आनंदपुर किच्छा बताया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 392, 411, 379, 411, 420, 468, 471 तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details