हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में शराब तस्करी का कारोबार भी बढ़ गया है. अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भोटिया पड़ाव पुलिस ने 50 पेटी अवैध शराब से भरी पिकअप वैन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गयी शराब की कीमत ₹2 लाख से अधिक बताई जा रही है.
भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी संजय बृजलाल ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान चौकी के पास एक पिकअप वाहन को रोककर जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में देसी ब्रांड का शराब मिला. वाहन चालक से जब पूछताछ की गई तो उसके पास कोई प्रपत्र नहीं था, जिसके बाद पिकअप चालक ने पूछताछ में बताया कि वह शराब से भरा पिकअप वाहन पहाड़ पर ले जा रहा था, जहां किसी को सप्लाई देनी थी.