हल्द्वानी: बीते 5 मार्च को कलावती चौराहे पर छात्र नेता गौरव वानखेड़े पर हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अरुण सुनार गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया. पकड़ा गया मुख्य आरोपी नेपाल का रहने वाला है.
5 मार्च को हल्द्वानी के पॉश इलाके कलावती चौराहे पर दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने छात्र नेता पर कई राउंड फायरिंग किया था, जिसमें छात्र नेता मामूली रूप से घायल हो गया था. छात्र नेता की तहरीर पर हल्द्वानी पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.