उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार, 18 पेटी शराब बरामद - हल्द्वानी में अवैध शराब बरामद

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के चलते शराब की दुकानें बंद हैं. इसके चलते वह लोगों को गुपचुप तरीके से शराब बेचने का काम कर रहा था.

Haldwani liquor smuggler case
Haldwani liquor smuggler case

By

Published : Apr 29, 2021, 3:50 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कई इलाकों में कोरोना कर्फ्यू लागू हुआ है. ऐसे में शराब की तस्करी बड़े स्तर की जा रही है. हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक घर पर छापा मारकर 18 पेटी अंग्रेजी और देसी ब्रांड की शराब बरामद की है.

एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक मकान में छापामारी की. मकान के अंदर से 18 पेटी अंग्रेजी और देसी ब्रांड की शराब बरामद हुई. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम सचिन है.

पढ़ें-मेहंदी की रस्म में गया था शख्स, सुबह सड़क किनारे मिली लाश

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के चलते शराब की दुकानें बंद हैं. इसके चलते वह लोगों को गुपचुप तरीके से शराब बेचने का काम कर रहा था. एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details