हल्द्वानी: हीरानगर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी के पिता हल्द्वानी जेल के कर्मचारी हैं. फिलहाल पुलिस स्मैक तस्कर से पूछताछ में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी स्मैक को उत्तर प्रदेश बहेड़ी से खरीद कर लाया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:सीएम तीरथ का बड़ा फैसला- देवस्थानम बोर्ड से मुक्त होंगे 51 मंदिर, बोर्ड भंग करने पर भी विचार