हल्द्वानी:मुखानी थाना पुलिस ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. आरोपी दंपति की तलाश में पुलिस काफी समय से जुटी हुई थी. हल्द्वानी पुलिस ने आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने हल्द्वानी में चिटफंड कंपनी के नाम पर किसानों से करोड़ रुपए हड़प लिए थे.
रविवार को दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी दंपति को जेल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक किसानों के उत्थान के लिए लखनऊ और कानपुर से संचालित होने वाली एक चिटफंड कंपनी ने हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में 2015 में कार्यालय खोला था. जिसमें स्थानीय लोगों और किसानों ने अपने करोड़ों रुपए जमा कराए थे, लेकिन कंपनी 2018 में अपना कार्यालय बंद करके फरार हो गई थी.