उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में पकड़ा गया स्मैक तस्कर, 10 लाख का माल बरामद - हल्द्वानी पुलिस की कार्रवाई

लालकुआं पुलिस ने उधम सिंह नगर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक तस्कर को 10 लाख रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.

हल्द्वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
हल्द्वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

By

Published : Apr 24, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 4:11 PM IST

हल्द्वानी:नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लालकुआं पुलिस ने उधम सिंह नगर बॉर्डर पर चेकिंग अभियान के दौरान एक तस्कर को 10 लाख रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़ा गया आरोपी सूरज हल्द्वानी के राजपुरा का रहने वाला है.

हल्द्वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लालकुआं कोतवाली पुलिस ने सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट पर एक बस की तलाशी ली. एक युवक के पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक लेकर आ रहा था और इस काले कारोबार में दो और लोग भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:नेपाली मजदूर से 1.10 लाख की लूट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

एसएसपी ने कहा कि आरोपी स्मैक किससे खरीद कर ला रहा था और मामले में दो और कौन लोग शामिल हैं, उनकी पड़ताल की जा रही है. बरामद स्मैक की कीमत ₹10 लाख से अधिक है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details