हल्द्वानी:पुलिस ने कार लूटकांड के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 5000 का इनामी बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने हल्द्वानी पहुंचा था. लेकिन, पुलिस ने समय रहते आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि, आरोपी प्रदीप शर्मा पंजाब का रहने वाला था. जिसने डेढ़ साल पहले हल्द्वानी के तीनपानी के पास अपने साथी के साथ मिलकर एक कार व्यवसायी को बंधक बनाकर लूटपाट की थी. जिसमें पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और आरोपी प्रदीप शर्मा फरार होने में कामयाब रहा था.