उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, लूटकांड का था आरोपी - आरोपी प्रदीप शर्मा गिरफ्तार

हल्द्वानी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी कार लूट कांड में वांछित था.

haldwani police
इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 24, 2020, 3:40 PM IST

हल्द्वानी:पुलिस ने कार लूटकांड के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 5000 का इनामी बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने हल्द्वानी पहुंचा था. लेकिन, पुलिस ने समय रहते आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि, आरोपी प्रदीप शर्मा पंजाब का रहने वाला था. जिसने डेढ़ साल पहले हल्द्वानी के तीनपानी के पास अपने साथी के साथ मिलकर एक कार व्यवसायी को बंधक बनाकर लूटपाट की थी. जिसमें पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और आरोपी प्रदीप शर्मा फरार होने में कामयाब रहा था.

पढ़ें-देहरादून में पुलिसकर्मी पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार

सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि साल 2019 में हल्द्वानी के तीनपानी के पास एक कार व्यवसायी को बंधक बनाकर कार लूटने की घटना अंजाम दिया था. जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं, दूसरे फरार आरोपी प्रदीप शर्मा को भी आज गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी कई अन्य मामलों में भी वांछित चल रहा था. वहीं पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details