उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप, युवक को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी की बनभूलपुरा थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो बच्चों के अश्लील फोटो सोशल मी़डिया पर शेयर करता था.

Haldwani Latest News
हल्द्वानी हिंदी न्यूज

By

Published : Jul 10, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 12:25 PM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक चाइल्ड प्रोनोग्राफी का मामला सामने आया है. पुलिस की साइबर सेल ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मजदूर है. जो बच्चों का अश्लील फोटो फेसबुक और सोशल मीडिया में शेयर करता था.

सोशल मीडिया पर बच्चों की अश्लील फोटो शेयर करने वाला गिरफ्तार.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा थाना पुलिस की साइबर सेल की टीम ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पिछले कई महीनों से पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है. निगरानी में युवक बच्चों की अश्लील फोटो को शेयर करता था, जिसके बाद पुलिस ने युवक को ट्रेस करते हुए मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने युवक का मोबाइल को जब्त करते हुए उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच की तो उसमें कई अश्लील फोटो और वीडियो भी मिले हैं. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी जुटाते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है. बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय युवक हल्द्वानी में रहकर मजदूरी करता है. आरोपी छोटे बच्चों का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करता था.

पढ़ें- साधु-संतों ने फिर उठाई गंगा को स्कैप चैनल बताने वाले शासनादेश हो वापस लेने की मांग

एसएसपी ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत किसी भी तरह की अश्लील फोटो सोशल मीडिया में डालना अपराध है. कोई भी अगर इस तरह की हरकत करते हो पाया जाएगा, उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Jul 11, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details