हल्द्वानी: छोटे-छोटे बच्चों को पैसे का लालच देकर उनके साथ कुकर्म करने वाले शख्स को हल्द्वानी की वनभूलपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने चार बच्चों के साथ कुकर्म करने की बात कबूली है, जिसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कई दिनों से आरोपी तलाश में जुटी हुई थी.
बताया जा रहा है कि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में एक बच्चे के साथ कुकर्म की शिकायत की गई थी. जिसके बाद आयोग ने वनभूलपुरा थाना में तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए 40 साल के आरोपी परवेज को हल्द्वानी के वनभूलपुरा लाइन नंबर 17 से गिरफ्तार किया है.