हल्द्वानी: उत्तराखंड में अवैध नशे का कारोबार बढ़ी तेजी से फैल रहा है. पुलिस समय-समय पर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. इसमें उन्हें कामयाबी भी मिल रही है. ताजा मामला हल्द्वानी के मंगल पड़ाव इलाके का है. यहां से पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पास से पुलिस को पांच लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है.
क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने बताया ने बताया कि पुलिस मंगल पड़ाव इलाके में देर रात चेकिंग कर रही थी. तभी रामलीला ग्राउंड गेट के पास से बाइक सवार एक संदिग्ध युवक का रोका. जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 55 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपए का आंकी गई है.