हल्द्वानी: शहर और उसके आसपास क्षेत्रों में इन दिनों नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. स्मैक तस्कर बेखौफ छोटे-छोटे बच्चों को नशे के गर्त मे झोंक रहे हैं. ताजा मामला हल्द्वानी के हीरानगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 21 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है.
पकड़ा गया आरोपी का नाम विपिन गुप्ता है, जो हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी पिछले काफी दिनों से स्मैक की तस्करी में संलिप्त बताया जा रहा है.