हल्द्वानी: 19 नवंबर को टीपी नगर थाना क्षेत्र में एक वेटर पर हुए फायरिंग का पुलिस ने खुलासा किया (Police exposed firing case) है. मामले में पुलिस ने एक शूटर को भी गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है.
गोलीकांड का खुलासा (firing case revealed) करते हुए नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी (Nainital SSP Preeti Priyadarshini) पुलिस ने बताया कि 19 नवंबर की रात टीपी नगर क्षेत्र में वेटर का काम करने वाला केशव गंगवार पर उसके घर के बाहर अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग की. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में पीड़ित के पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जिसमें पता चला कि मामला पैसे की लेनदेन से जुड़ा है.
पुलिस ने किया गोलीकांड का खुलासा एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि केशव गंगवार की पत्नी ने छोटे लाल निवासी जाखड़पुर बरेली को ₹2 लाख रुपए उधार दिए थे, लेकिन छोटे लाल पैसे लौटा नहीं पा रहा था. वहीं, केशव गंगवार और उसकी पत्नी रेखा गंगवार छोटे लाल पर पैसे वापस करने का दबाव बना रहे थे. ऐसे में केशव गंगवार को रास्ते से हटाने के लिए छोटे लाल ने अपने परिचित रुद्रपुर निवासी सूरज नाम के एक भाड़े पर शूटर को हल्द्वानी ले आया. हत्या करने की योजना की तहत शूटर सूरज ने 19 नवंबर की रात केशव गंगवार के घर के बाहर उसे गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें:2 दिन से लापता थी महिला, पेड़ पर लटका मिला शव
एसएसपी ने बताया कि पूरे मामले में मुख्य आरोपी छोटे लाल अभी भी फरार चल रहा है, जिसके धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है. जबकि शूटर सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है.