हल्द्वानी: बोलेरो कार चोरी कर बरेली में बेचने की फिराक में जुटा शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. हल्द्वानी पुलिस ने 26 जून की रात को काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास से चोरी हुई बोलेरो मैक्स गाड़ी को बहेड़ी उत्तर प्रदेश से बरामद करते हुए एक शातिर चोर को भी गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि 26 जून की रात्रि रेलवे स्टेशन के बाहर से बोलेरो को चोरी कर लिया गया था. जिसके बाद विनोद कुमार कन्नौजिया द्वारा काठगोदाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार करते हुए गाड़ी बरामद कर ली है.