हल्द्वानी:नैनीताल के हल्द्वानी में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. जुआ खेलने वाले 11 लोग पिथौरागढ़ के हैं. जबकि एक शख्स उधमसिंह नगर का है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 हजार रुपये नकद बरामद किया है.
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी अरुण सैनी ने बताया कि आईपीएल में इन दिनों सट्टे का कारोबार चल रहा है. इसी के तहत पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर सट्टे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, सूचना पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने रामपुर रोड सरगम सिनेमा के पास एक घर में छापा मारकर जुआ खेलते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें 11 लोग पिथौरागढ़ के हैं, जो हल्द्वानी आकर जुआ खेल रहे थे. जबकि एक शख्स उधमसिंह नगर का रहने वाला है.