हल्द्वानी: बकरीद के मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यास्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हल्द्वानी के बनभूलपुरा और इसके आस-पास पुलिस की ओर से गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार त्योहार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाने की अपील की जा रही है.
पुलिस प्रशासन ने खुले में कुर्बानी न देने के खास निर्देश जारी किए हैं. कोई आपत्तिजनक फोटो, वीडियो और कमेंट शेयर न करने के लिए भी कहा गया है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि कुर्बानी के लिए शहर के चार जगहों का चयन किया गया है, जहां पर कुर्बानी दी जा सकती है. अगर कोई खुले में कुर्बानी करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.