हल्द्वानी:कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में आज से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. उत्तरांचल स्वच्छकार समिति के बैनर तले सैकड़ों ठेका सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं. नगर निगम परिसर में प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने नगर निगम पर सफाई कर्मचारियों की उपेक्षा का आरोप लगाया है.
हल्द्वानी नगर निगम के ठेका सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, चरमराई सफाई व्यवस्था - उत्तरांचल स्वच्छकार समिति
उत्तरांचल स्वच्छकार समिति के बैनर तले हल्द्वानी में सफाई कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. सफाई कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार होने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है.
![हल्द्वानी नगर निगम के ठेका सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, चरमराई सफाई व्यवस्था haldwani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16287630-thumbnail-3x2-ukl.jpg)
सफाई कर्मचारी नेता अमरदीप चौधरी (Amardeep Chowdhary) का कहना है कि विगत 6 माह से 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम प्रशासन से उनकी लगातार वार्ता हो रही है. लेकिन हर बार आश्वासन देकर नगर निगम प्रशासन कर्मचारियों की उपेक्षा कर रहा है. निगम कर्मचारियों का सबसे बड़ा आरोप यह है कि अप्रैल माह में मुख्यमंत्री द्वारा ₹500 प्रतिदिन सफाई कर्मचारी को वेतनमान दिए जाने की घोषणा के बावजूद अब तक नगर निगम ने वह शासनादेश लागू नहीं किया है. सफाई कर्मचारियों को ठेका प्रथा में रखा गया है, जो कि उनका उत्पीड़न है.
पढ़ें-ऋषिकेश में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला बंगाली मजदूर का शव, पहेली बना दुपट्टा
कर्मचारियों का कहना है कि रविवार को भी प्रशासन से उनकी वार्ता हुई, लेकिन वार्ता विफल रहने के बाद आज से उन्होंने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि जब तक नगर निगम प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानेगा, तब तक वह अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर रहेंगे. उधर, दूसरी तरफ नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से अब शहर में सफाई व्यवस्था चरमरानी शुरू हो गयी है. ऐसे में संक्रामक रोग फैलने की आशंका भी बढ़ गई है.