हल्द्वानी: ठेका पर कार्यरत हल्द्वानी नगर निगम (Haldwani Municipal Corporation) के करीब 800 सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर (sweeper on indefinite strike) चले गए. ये सफाई कर्मचारी पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. साथ ही अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन उनकी मांगें नहीं सुनी गई. जिससे आक्रोशित होकर सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर चले गए. वहीं, सफाई कर्मचारियों ने हल्द्वानी नगर निगम कार्यालय में तालाबंदी (Lockdown in Haldwani Municipal Corporation office) कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हल्द्वानी नगर निगम के सफाईकर्मी, 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार - Chief Minister Pushkar Singh Dhami
सीएम धामी की घोषणा के बावजूद ठेका पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों की वेतन में वृद्धि नहीं की गई. जिससे नाराज हल्द्वानी नगर निगम के सफाईकर्मी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. सफाई कर्मियों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया है.
अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हल्द्वानी नगर निगम के सफाई कर्मचारी आज शाम से कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. संयुक्त मोर्चा के बैनर तले नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने कहा कि हमें ₹15000 प्रति माह वेतन देने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी, लेकिन नगर निगम के अधिकारी उन घोषणाओं को एक साल बाद ही पूरा नहीं कर पाए. यहां तक की नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों का उत्पीड़न कर उनको हटाने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:गढ़वाल विवि के छात्रों ने निकाली आक्रोश रैली, अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग
सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि ठेका सफाई कर्मी पिछले कई सालों से और ₹250 रोजाना मजदूरी पर काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने उनको रोजाना ₹500 मानदेय देने की घोषणा की थी, लेकिन वह घोषणा आज ही पूरी नहीं हुई. इसके अलावा सफाई कर्मचारियों की 9 सूत्रीय मांगें भी हैं, जिसे सरकार ने आज तक पूरा नहीं किया. जिससे नाराज सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.