उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी नगर निगम ने HPCL पर लगाई 13 करोड़ रुपए की पेनाल्टी, अनुबंध भी तोड़ा

हल्द्वानी नगर निगम ने एचपीसीएल पर 13 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगाई है. साथ ही अनुबंध को भी निरस्त कर दिया है. दरअसल, एचपीसीएल ने गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क तो खोदी, लेकिन उसे ठीक करना भूल गया. जिससे जनता को काफी परेशानी हो रही थी.

Haldwani Nagar Nigam penalty on HPCL
हल्द्वानी में गैस पाइप लाइन

By

Published : Oct 19, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 4:38 PM IST

हल्द्वानीः नैनीताल जिले के हल्द्वानी नगर निगम प्रशासन ने एचपीसीएल को प्रस्तावित कार्य योजना से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इतना ही नहीं एचपीसीएल की जमानत राशि को जब्त कर 13 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है. एचपीसीएल ने हल्द्वानी में सड़क की खुदाई के बाद उसे भरने से लेकर अन्य कामों में अनियमितता बरती थी.

बता दें कि हल्द्वानी में गैस पाइप लाइन बिछाने (Gas pipeline laying work in Haldwani) के लिए एचपीसीएल यानी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited) के साथ अनुबंध किया गया था. जिसके तहत संस्था ने शहर में सड़क किनारे पाइप डालने के लिए गड्ढे खोदे, लेकिन उन्हें नहीं भरा. जिसके चलते जनता को काफी असुविधा हो रही थी और साथ ही हादसे भी हो रहे थे.

हल्द्वानी नगर निगम ने HPCL पर लगाई 13 करोड़ रुपए की पेनाल्टी.

ऐसे में नगर निगम प्रशासन ने एचपीसीएल से कई बार स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. अंतिम चेतावनी के बाद निगम ने कार्रवाई करते हुए एचपीसीएल को परियोजना से बाहर कर अनुबंध को निरस्त कर दिया है.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में सड़कें हादसों को दे रही दावत, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

हल्द्वानीनगर निगम (Haldwani Municipal Corporation) के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि जनता को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लगातार लोग शिकायतों को लेकर नगर निगम पहुंच रहे थे. जिसे गंभीरता से लेते हुए एचपीसीएल के अनुबंध को खारिज कर दिया गया है. साथ ही 13 करोड़ रुपए की पेनाल्टी भी लगाई गई है. पेनाल्टी की राशि से क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा. साथ ही अन्य विकास कार्य भी किए जाएंगे.

Last Updated : Oct 19, 2022, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details