हल्द्वानी: नगर निगम की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, डोर टू डोर कलेक्शन और रेवेन्यू मॉडल को मजबूत करने के लिए हल्द्वानी नगर निगम 'बैंणी सेना' को फील्ड में उतारने जा रहा है. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि यह बैंणी सेना विभिन्न मायने में महत्वपूर्ण साबित होगी. बैंणी सेना को आकर्षक धनराशि देने की भी नगर निगम ने योजना बनाई है.
नगर निगम द्वारा 1 साल के लिए बैंणी सेना (बैंणी बहन को कहते हैं) को यूजर चार्ज एकत्रित करने के लिए अधिकृत किया गया है. इसमें स्वयं सहायता समूह बैंणी सेना को प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति माह वार्ड से एकत्रित यूजर चार्ज की 25% धनराशि दी जाएगी. ये राशि स्वयं सहायता समूह के खाते में हस्तांतरित होगी. इसके अलावा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की निगरानी करना, सोर्स सेग्रीगेशन सुनिश्चित करना, पॉलीथिन का उपयोग बंद कराना, यत्र तत्र फैली हुई पॉलिथीन को एकत्र कराकर वार्ड में कहीं भी डंप पड़े कूड़े की सूचना उपलब्ध कराना, तथा उसका निस्तारण नगर निगम हल्द्वानी द्वारा संचालित वाहनों के माध्यम से कराया जाना शामिल है.