हल्द्वानी: मानसून सीजन आने से पहले नगर निगम एक्टिव हो गया है. कुमाऊं कमिश्नर के निर्देश पर नगर निगम और नगर पालिका के अधिकारी नाले और नालियों की सफाई के काम में जुट गए हैं. कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि बरसात से पहले अपने अपने क्षेत्र के नाले और नालियों की सफाई करवा लें. ताकि मानसून में सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा ना हो.
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा है कि इस बार समस से पहले मानसून आने की संभावना जताई गई है. ऐसे में अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले नाले और नालों की सफाई कर लें. कमिश्नर ने निर्देशित किया है कि नगर निगम के नगर आयुक्त सहित नगर पंचायतों के अधिकारी खुद मौके पर खड़े होकर इन व्यवस्थाओं को ठीक करवाएं. ऐसा ना हो कि सफाई और व्यवस्थाओं के नाम पर केवल खानापूर्ति और अटेंडेंस लगाई जा रही हो.