हल्द्वानी: नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां नगर निगम का कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी हरिद्वार अपने घर पहुंच गया. कर्मचारी ने हरिद्वार जाने से पहले अपना कोविड-19 टेस्ट बेस अस्पताल में कराया था. जिसके बाद वह हरिद्वार अपने घर रवाना हो गया. उसे मैसेज के माध्यम से पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है. जिसके बाद उसने हल्द्वानी नगर निगम अधिकारियों को फोन पर अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की सूचना दी. ऐसे में कर्मचारी सहित नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है कि कोविड-19 टेस्ट कराए जाने के बाद बिना रिपोर्ट के वह अपने घर क्यों चला गया.
नगर निगम कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग नगर निगम की लापरवाही बता रहा है. बताया जा रहा है कि नगर निगम का सफाई कर्मचारी छुट्टी लेकर अपने घर हरिद्वार पहुंचा. घर जाने से पहले उसने हल्द्वानी बेस अस्पताल में कोविड-19 टेस्ट कराया था. कर्मचारी को 7 नवंबर को उसे ड्यूटी ज्वॉइन करना था, जब 7 नवंबर को ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो अधिकारियों ने ड्यूटी नहीं आने का कारण पूछा. जिसके बाद उसने अधिकारियों को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात बताई.