उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर निगम की नहर कूडे़ की वजह से ओवरफ्लो, बारिश के मौसम में हल्द्वानी के लोग हो रहे परेशान - कूड़े के कारण हुई नहर ओवरफ्लो

हल्द्वानी में गैरिज रोड पर स्थित नहर में कूड़ा होने से वह चोक हो गई है. जिससे बारिश होने के कारण नहर का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर चला जाता है, जिसके साथ कूड़ा भी बहता है. इस कारण आम नागरिकों को काफी दिक्कत उठानी पड़ती है.

नगर निगम की नहर कूडे़ की वजह से ओवरफ्लो
नगर निगम की नहर कूडे़ की वजह से ओवरफ्लो

By

Published : May 3, 2023, 12:48 PM IST

Updated : May 16, 2023, 1:36 PM IST

नगर निगम की नहर कूडे़ की वजह से ओवरफ्लो

हल्द्वानी: कुमाऊं प्रवेश द्वार से लेकर पूरे राज्य में बारिश का कहर जारी है. इसके साथ ही आने वाले दो दिनों के लिये भी बारिश का अलर्ट है. मूसलाधार बारिश लगातार आम जनता के लिये मुसीबत का सबब बनती जा रही है. दरअसल नहरों में पड़े कूड़े के कारण पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है. बारिश के चलते हल्द्वानी के गैरिज रोड पर नहर में कूड़ा जमा होने से नहर चोक हो गई है. जिसके कारण बरसात में पानी के सैलाब के साथ-साथ कूड़ा भी सड़कों पर बहने लगा है.

कूड़े के कारण हुई नहर ओवरफ्लो: नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के मुताबिक हल्द्वानी में नहर के आसपास कवरिंग का काम चालू है. जिसके चलते निर्माणाधीन जगह पर जालियां लगायी गई हैं. लिहाजा वहां पड़े कूड़े और निर्माण कार्य में उपयुक्त की जा रही कुछ सामग्री बेमौसम बारिश की चपेट में आई और जालियों में फंस गई. जिससे नहर ओवरफ्लो हो गई है. नगर आयुक्त हल्द्वानी के मुताबिक नहर की सफाई का कार्य किया जा रहा है और जैसे ही सफाई पूरा हो जाएगा पानी के ओवरफ्लो होने की परेशानी से निजात मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें:चारधाम यात्रा रूट पर 20 क्विंटल मिलावटी खाद्य पदार्थ किया डिस्पोज, 7 सैंपल हुए फेल, दर्ज होगा मुकदमा

जल्द होगा समस्या का निराकरण: मानसून के दिनों में जलभराव की समस्या ना हो और नहरों का पानी सड़कों पर ना आये, इसको देखते हुए 15 जून तक सभी नहर और नालों की सफाई का कार्य पूरा कर दिया जाएगा. जिसको लेकर टेंडर हो चुके हैं. क्योंकि जिस तरह से शहर की आबादी बढ़ रही है, उसको देखते हुए यह समस्या उत्पन्न हो रही है. लेकिन नगर निगम प्रशासन और नगर आयुक्त के मुताबिक जल्द ही नहर का कार्य पूरा होने पर इस समस्या से निजात मिल जाएगी.

Last Updated : May 16, 2023, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details