हल्द्वानी:उत्तराखंड में डेंगू के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यही कारण है कि अब प्रशासन भी डेंगू के मामलों को गंभीरता से ले रहा है. डेंगू को लेकर सरकार की तरफ से 888-261-0000 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, जिस पर नगर निगम हल्द्वानी के अंदर रहने वाली आम जनता अपने घरों के आसपास के प्लाटों में भरे हुए बरसात के पानी को ना निकाल पाने और नालियों में छिड़काव कराने जैसी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
यह टोल फ्री नंबर 24 घंटे खुला रहेगा और 24 घंटे के अंदर आपकी समस्या का समाधान भी कर दिया जाएगा. डेंगू के मामलों को देखते हुए हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि हम काफी सावधानी और सतर्कता बरत रहे हैं. 1 से 60 वार्ड और वार्ड 60 से वार्ड 1 की तरफ लगातार फॉगिंग और दवा छिड़काव का काम किया जा रहा है. डेंगू की रोकथाम के लिहाज से सफाई नायक और बैणी सेना को काम में लगाया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में पैर पसारने लगा डेंगू, दून में सबसे ज्यादा मरीज, स्वास्थ्य सचिव ने किया हॉस्पिटल का निरीक्षण