हल्द्वानीःनैनीताल होटल में कैसीनो और जुआ खेलने का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. हल्द्वानी कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने आरोप लगाया है कि यह गोरखधंधा सफेदपोश लोगों की शह पर हो रहा है. जो बीजेपी से जुड़े हैं. अंकिता भंडारी प्रकरण सबके सामने है. जिससे देवभूमि शर्मसार हुई. अब इस तरह के धंधे चल रहे हैं. इसकी तह तक जाकर जांच करने की जरूरत है. ताकि, 'तोते' और 'शैतान' पकड़े जा सके.
हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि होटल में कैसीनो का गोरखधंधा कब से चल रहा था? इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएं. ताकि, यह पता चल पाए कि कौन आया और कौन गया. उनका कहना था कि यह सब गोरखधंधे सफेदपोश लोगों की शह पर चल रहे हैं. अब समय आ गया है कि तोते और उनके शैतानों को पकड़ा जाए. वहीं, सुमित हृदयेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि सनातन शब्द का इस्तेमाल करने वाले लोग इस तरह के कृत्य करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःहोटल में चल रहा था अवैध कैसीनो, छलक रहे थे जाम, नाच रही थी बार बालाएं, पुलिस ने किया भंडाफोड़