उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुमित हृदयेश ने कई विभागों के साथ की बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश - MLA Sumit Hridayesh held a meeting

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश (Haldwani MLA Sumit Hridayesh) ने शहर में अधूरे पड़े विकास कार्यों को लेकर कई विभागों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने कहा वह 10 बिंदुओं की मांग को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगे और शहर की समस्या के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 15, 2022, 5:06 PM IST

हल्द्वानी: कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश (Congress MLA Sumit Hridayesh) ने आज जल संस्थान, विद्युत विभाग, सिंचाई और स्वास्थ्य समेत कई विभागों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने कहा हल्द्वानी शहर में बहुत से कार्य अधूरे हैं. इन काम को कैसे पूरा किया जाए, उसको लेकर उन्होंने सभी विभागों के अधिकारी से बात की. हृदयेश ने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा.

गौरतलब है कि सीएम पुष्कर धामी का पत्र (CM Pushkar Dhami letter) मिलने के बाद सुमित हृदेश ने जल संस्थान, विद्युत विभाग, सिंचाई और स्वास्थ्य समेत अनेक विभागों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को शहर के विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मांगे गए 10 विकास कार्यों के प्रस्तावों पर भी चर्चा की.

सुमित हृदयेश ने कई विभागों के साथ की बैठक.

बैठक में सुमित हृदयेश ने मुख्य रूप से हल्द्वानी के लिए जानलेवा साबित हो रहे कलसिया नाला और रकसिया नाले के ऊपर अधिकारियों को काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा जल्द ही वह मुख्यमंत्री धामी से मिलेंगे और हल्द्वानी के विकास के लिए 10 बिंदुओं पर उनसे चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 15 नवंबर से शुरू होगा MBBS का दूसरा सत्र, NMC की मिली मंजूरी

बता दें कि हल्द्वानी शहर में कई विकास कार्य होने हैं, लेकिन काफी समय से समस्याएं जस की तस बनी है. आम जनता की मांग पर कांग्रेस विधायक सुमित हृदेश ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान हृदयेश ने कहा हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार है, लेकिन शहर में सभी विकास कार्य अधूरे होने के चलते स्थिति खराब है. ऐसे में उन्होंने अधिकारियों से सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details