हल्द्वानी: हल्दूचौड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र से तीन अगस्त को (Haldwani Missing minor girl) लापता हुई 17 साल की नाबालिग लड़की का लाश पुलिस को उधमसिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली क्षेत्र से मिली (minor girl Priya Arya body found) है. लड़की की हत्या कर उसकी लाश किच्छा कोतवाली क्षेत्र में यूपी बॉर्डर के पास बरा में फेंक दी गई थी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, जैसे लड़की की मौत की खबर परिजनों और ग्रामीणों को मिली, उन्होंने हल्दूचौड़ी पुलिस चौकी पहुंचकर हंगामा किया और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. हंगामा बढ़ता देख बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाना पड़ा.
पढ़ें-थाने जाने से लग रहा डर तो ड्रॉप बॉक्स से करें शिकायत, पुलिस करेगी समस्या का समाधान
परिजनों का कहना है कि उन्होंने बीती 4 अगस्त को प्रिया आर्य की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी, लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढने का प्रयास नहीं किया. यदि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती है. पुलिस की लापरवाही के कारण ही उनकी बेटी प्रिया आर्य की हत्या हुई (Missing minor girl Priya Arya) है.
वहीं, बताया जा रहा है कि किशोरी दो ऑटो चालकों के साथ बैठकर गई थी. फिलहाल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. ग्राम प्रधान शंकर जोशी का ने हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी कृपाल सिंह को निलंबित करने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक कृपाल सिंह को निलंबित नहीं किया जाता उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.