हल्द्वानीःराजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी को 8 नए डॉक्टर मिल गए हैं. देहरादून में हुए साक्षात्कार के बाद सभी डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज में ज्वॉइनिंग ले ली है. साथ ही अपने-अपने कार्यभार संभाल लिए हैं. जिससे कुछ हद तक डॉक्टरों की कमी पूरी हो गई है.
बता दें कि, बीते कई सालों से हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रहा था, लेकिन 8 नए डॉक्टरों के तैनाती के बाद कुछ हद राहत मिल गई है. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद न्यूरो सर्जन, दंत रोग विभाग प्रोफेसर, प्लास्टिक सर्जन विभाग, ईएनटी, टीबी चेस्ट, जनरल सर्जन, मेडिसन, न्यूरो सर्जरी प्लास्टिक, सर्जरी फिजियोलॉजी, थर्मालॉजी और स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, फॉरेंसिक मेडिसिन की एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किए गए हैं.