उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 31 मार्च तक छुट्टी घोषित - हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना समाचार

कोरोना के कहर को देखते हुए हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों की 31 मार्च तक के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है. साथ ही सुशीला तिवारी अस्पताल में 20 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

corona case haldwani news , हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज न्यूज
हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में छुट्टी.

By

Published : Mar 16, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 6:24 PM IST

हल्द्वानी:रविवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में टेस्ट के दौरान एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. अब हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों की 31 मार्च तक के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है.

हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में छुट्टी.

बता दें कि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी वायरोलॉजी लैब में अभी तक 15 लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है, जिसमें एक टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. सुशीला तिवारी अस्पताल में 20 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा मोती नगर स्वास्थ्य विभाग प्रशिक्षण केंद्र में भी 100 वार्डों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिससे कि वायरस से संक्रमित मरीजों के आने पर उनको शिफ्ट किया जा सके.

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस: डीजी हेल्थ का बड़ा बयान, कहा- डरने की कोई जरूरत नहीं

अगर बात पूरे नैनीताल जनपद की करें तो जनपद में चार संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग की गई, जिसमें एक भी पॉजिटिव नहीं आया. कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए नैनीताल जनपद स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारियों में है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details