हल्द्वानी:आदर्श आचार संहिता लगते ही हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज को जिला चुनाव कार्यालय बनाया गया है. यहां से पूरे जनपद की चुनाव प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी. नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय को जनपद के आदर्श आचार संहिता का नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा चुनाव संबंधी किसी भी तरह की शिकायत के लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. इसके तहत लोग 05946-1950 पर सभी तरह की राजनीतिक पार्टियों की शिकायत कर सकते हैं.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया तेज कर दी गई है. नैनीताल जनपद को 106 सेक्टर में बांटा गया है. इसके अलावा रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की गई है. साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में टीम गठित की गई है जिसमें 3 लोग तैनात होंगे और 24 घंटे चुनाव संबंधी निगरानी करेंगे. किसी भी तरह की चुनाव संबंधी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करेंगे. इसके अलावा एसएसटी टीम (Static Surveillance Team) का भी गठन किया है जो सभी थाना, चौकी, कोतवाली में तैनात होंगे. टीम के अंतर्गत 2 लोग तैनात किए गए हैं जो पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे.