उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब शनिवार को पूर्ण रूप से बंद रहेगा बाजार - corona news

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हल्द्वानी व्यापार मंडल और जिला प्रशासन ने एक बैठक कर शनिवार को पूर्ण रूप से बाजार बंद करने का फैसला लिया है.

haldwan
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब शनिवार को पूर्ण रूप से बंद रहेगा बाजार.

By

Published : Apr 16, 2021, 1:34 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए हल्द्वानी व्यापार मंडल और जिला प्रशासन ने बैठक की. बैठक में उन्होंने शनिवार को पूर्ण रूप से बाजार बंद करने का फैसला लिया है. बता दें कि, अब हर शनिवार को शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे. जिससे कि कोरोना संक्रमण को रोका जा सकें.

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब शनिवार को पूर्ण रूप से बंद रहेगा बाजार.

व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए पूर्ण रूप से एक दिन बाजार बंद करना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि शनिवार को सप्ताहिक अवकाश होता है. लेकिन बहुत से व्यापारी अपनी दुकानों को खोल देते हैं. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब शनिवार को कोई भी व्यापारी अपनी दुकान नहीं खुलेगा, सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी.

पढ़ें:काेराेना की रफ्तार राेकने के लिए क्या हैं राज्याें के प्लान, जानें

एसडीएम विवेक राय ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और व्यापारियों के आपसी सहमति के बाद शनिवार को बाजार पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें व्यापारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए व्यापारियों की पहल को सराहा जा रहा है और यह सभी के लिए अच्छी पहल है. शनिवार को बाजार बंद होने के दौरान नगर निगम द्वारा पूरे बाजार क्षेत्र का सैनिटाइज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details