हल्द्वानी:उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए हल्द्वानी व्यापार मंडल और जिला प्रशासन ने बैठक की. बैठक में उन्होंने शनिवार को पूर्ण रूप से बाजार बंद करने का फैसला लिया है. बता दें कि, अब हर शनिवार को शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे. जिससे कि कोरोना संक्रमण को रोका जा सकें.
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए पूर्ण रूप से एक दिन बाजार बंद करना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि शनिवार को सप्ताहिक अवकाश होता है. लेकिन बहुत से व्यापारी अपनी दुकानों को खोल देते हैं. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब शनिवार को कोई भी व्यापारी अपनी दुकान नहीं खुलेगा, सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी.