हल्द्वानी:उत्तराखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हल्द्वानी मंडी के व्यापारियों ने शनिवार और रविवार को मंडी बंद रखने का फैसला लिया है. व्यापारियों का कहना है कि रोजाना सुबह से ही मंडी में भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. यहां तक कि कई व्यापारी संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमित एक व्यापारी की मौत हो चुकी है. ऐसे में व्यापारियों ने मंडी को शनिवार और रविवार को बंद रखने का फैसला लिया है.
मंडी सचिव विश्व विजय सिंह देव ने बताया कि मंडी के व्यापारी संगठनों ने निर्णय लिया था कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मंडी को बंद किया जाए. लेकिन पहाड़ के काश्तकारों को ध्यान में रखते हुए मंडी को 3 दिन बंद करने के निर्णय को टालते हुए अब शनिवार और रविवार को मंडी को पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार को साप्ताहिक बंदी रहती है. ऐसे में शनिवार और रविवार को 2 दिन मंडी बंद होने से मंडी को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा.