उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हड़ताल पर गए पहाड़ी ट्रांसपोर्टर, हल्द्वानी मंडी को रोजाना लग रही 1 करोड़ की चपत - Devbhoomi Truck Owners Union three-day strike

देवभूमि ट्रक ऑनर यूनियन के हड़ताल पर चले जाने से हल्द्वानी मंडी पर भारी असर देखने को मिल रहा है. हल्द्वानी मंडी से रोजाना करीब एक करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हो रहा है.

transporters strike
ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल

By

Published : Sep 13, 2021, 2:09 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 2:37 PM IST

हल्द्वानी:पुलिस और सीपीयू पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए देवभूमि ट्रक ऑनर यूनियन (Devbhoomi Truck Owners Union) ने तीन दिन तक हड़ताल करने का ऐलान किया है. इस हड़ताल का सबसे ज्यादा असर हल्द्वानी मंडी पर पड़ा है. ट्रांसपोर्टर अपने ट्रकों और छोटे लोडेड वाहनों को खड़ा कर हड़ताल पर चले गए हैं. ट्रांसपोर्टरों के हड़ताल पर चले जाने से मंडी से पहाड़ को जाने वाली फल सब्जियां नहीं जा पा रही हैं. इसके अलावा खाद्यान्न सप्लाई भी प्रभावित हुई है. यहां तक कि पहाड़ से मंडी में पहुंचने वाले सब्जियां भी नहीं पहुंच पा रही हैं. जिसके चलते हल्द्वानी मंडी का कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है.

मंडी से जुड़े करीब एक हजार वाहन ठप हो गए हैं. यहां तक की 2 दिन में करीब दो करोड़ रुपए का कारोबार भी प्रभावित हुआ है.

हड़ताल पर गए पहाड़ी ट्रांसपोर्टर.

हल्द्वानी मंडी के आलू एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश जोशी का कहना है कि ट्रांसपोर्टरों के हड़ताल पर चले जाने से सबसे ज्यादा असर हल्द्वानी मंडी के ऊपर पड़ा है. मंडी के कारोबारियों के फल-सब्जी सड़ने की कगार पर हैं. यहां तक कि पहाड़ों से आने वाले फल-सब्जियां भी मंडी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिसके चलते बाहर से आने वाले व्यापारी मायूस होकर लौट रहे हैं. हल्द्वानी मंडी से रोजाना करीब एक करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हो रहा है.

पढ़ें:देवस्थानम बोर्ड: CM के आश्वासन का भी नहीं असर, केदारधाम के तीर्थपुरोहित का आंदोलन जारी

व्यापारियों की मानें तो 2 दिन से चल रही हड़ताल के चलते मंडी का कारोबार पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. पहाड़ में इन दिनों आलू, गोभी की भरपूर पैदावार हुई है. लेकिन आलू और गोभी मंडी तक नहीं पहुंचन पा रही है. जिसके चलते हल्द्वानी मंडी से अन्य मंडियों के लिए सब्जियां नहीं जा पा रही हैं. यहां तक कि बाहर से हल्द्वानी मंडी आने वाली हरी सब्जियां मंडियों में खराब हो रही हैं. हरी सब्जियां पहाड़ों को नहीं जा पा रही हैं. कुछ वाहन स्वामी गुपचुप तरीके से माल को पहाड़ों को ले जा रहे हैं लेकिन रास्ते में ट्रांसपोर्टरों का विरोध झेलना पड़ रहा है.

Last Updated : Sep 13, 2021, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details